Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

AIIMS PG 2020: एम्स पीजी 2020 फाइनल रजिस्ट्रेशन का संशोधित शेड्यूल जारी, aiimsexams.org से करें डाउनलोड

AIIMS PG 2020: एम्स पीजी 2020 फाइनल रजिस्ट्रेशन का संशोधित शेड्यूल जारी कर दिया गया है।

AIIMS PG 2020: एम्स पीजी 2020 फाइनल रजिस्ट्रेशन का संशोधित शेड्यूल जारी, aiimsexams.org से करें डाउनलोड
X

AIIMS PG 2020: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने एम्स पीजी 2020 फाइनल रजिस्ट्रेशन की संशोधित तारीखें जारी कर दी हैं। एम्स पीजी 2020 फाइनल रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 19 मार्च, 2020 से 4 अप्रैल, 2020 तक चलेगी। फाइनल रिजल्ट की प्रतीक्षा कर रहे उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे AIIMS की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.org पर जाकर फाइनल रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे।

इसके साथ ही स्पोंसर या विदेशी राष्ट्रीय उम्मीदवारों के लिए सीट की स्थिति सहित प्रॉस्पेक्टस अपलोड करने की तिथि भी 19 मार्च, 2020 तक के लिए स्थगित कर दी गई है। एम्स पीजी 2020 फाइनल रजिस्ट्रेशन संशोधित शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.org पर उपलब्ध हैं।

एम्स पीजी 2020 फाइनल रजिस्ट्रेशन संशोधित शेड्यूल डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक


एम्स पीजी 2020 फाइनल रजिस्ट्रेशन तारीख : ऐसे करें चेक

चरण 1: एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.org पर जाएं।

चरण 2: होमपेज पर दिख रहे MPORTANT NOTICE No.22/2020 REVISED SCHEDULE OF FINAL REGISTRATION FOR AIIMS PG (POSTGRADUATE) COURSES – JULY 2020 SESSION लिंक पर क्लिक करें।

चरण 3: लिंक पर क्लिक करने पर नोटिस आपके सामने खुल जाएगा।

चरण 4: उम्मीदवाार चेक कर लें और आगे के लिए प्रिंट निकाल लें।


एम्स पीजी 2020 : महत्वपूर्ण संशोधित तिथियां

कार्यक्रमसंशोधित तारीखें

प्रायोजित / विदेशी राष्ट्रीय उम्मीदवारों के लिए सीट की स्थिति सहित प्रोस्पेक्टस अपलोड करने की तिथि

19 मार्च, 2020

अन्य विवरणों को पूरा करने के लिए फाइनल रजिस्ट्रेशन

19 मार्च, 2020 से 4 अप्रैल, 2020 तक


और पढ़ें
Next Story