डिजास्टर मैनेजमेंट में बनाएं सुनहरा कॅरियर, पाएं रोजगार के भरपूर अवसर

X
By - haribhoomi.com |11 Nov 2015 6:30 PM
पीजी कोर्स के बाद छात्र यदि पीएचडी करना चाहें तो उन्हें निराश नहीं होना पड़ेगा।
नई दिल्ली. यह सच है कि आपदा रोकी नहीं जा सकती, लेकिन प्लानिंग से काफी हद तक जन-धन की हानि रोकी जा सकती है। यह सारा काम आपदा प्रबंधन के अंतर्गत आता है। इसीलिए आपदा प्रबंधन से जुड़े विशेषज्ञों की मांग दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। सीबीएसई सहित कई प्रमुख बोर्ड ने इसे अपने पाठय़क्रम का हिस्सा बनाया है।
इंटरमीडियट के बाद करें कोर्स
आपदा प्रबंधन में कोर्स स्ट्रक्चर के आधार पर 12वीं के बाद छात्र अंडरग्रेजुएट व सर्टिफिकेट कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। इसके अलावा मास्टर तथा एमबीए में ग्रेजुएशन के बाद दाखिला मिल सकता है। पीजी कोर्स के बाद छात्र यदि पीएचडी करना चाहें तो उन्हें निराश नहीं होना पड़ेगा। इस प्रोफेशन में ट्रेनिंग की विशेष दरकार होती है। इसकी बदौलत आप किसी भी तरह की चुनौतियों एवं प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना कर सकते हैं।
रोजगार के भरपूर अवसर
आपदा प्रबंधन का कोर्स करने के बाद सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों में रोजगार के अवसर सामने आते हैं। सरकारी विभागों के फायर डिपार्टमेंट, सूखा प्रबंधन विभाग आदि में भी भर्ती की जाती है। विदेशों में छात्र अपना करियर इमरजेंसी सर्विस, लोकल अथॉरिटी, राहत एजेंसी, एनजीओ, यूएनओ, वर्ल्ड बैंक, एमनेस्टी, एशियन डेवलपमेंट बैंक, रेड क्रॉस, यूनेस्को जैसी इंटरेशनल एजेंसी में बना सकते हैं।
ये संस्थाएं प्रोफेशनल्स के लिए ट्रेनिंग का भी आयोजन कराती हैं। रिस्क मैनेजमेंट सेंटर, कंसल्टेंसी कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी, डाक्यूमेंटेशन, इंश्योरेंस कंपनियों, स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट सेंटर, एनआईडीएम में भी जॉब की संभावनाएं हैं। प्रोफेशनल्स खुद की कंसल्टेंसी के साथ टीचिंग एवं ट्रेनिंग में भी अवसर तलाश सकते हैं।
नीचे की स्लाइड्स में पढें, पूरी खबर-
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS