गाड़ी के सिस्टम से मिलकर काम करेगा ''''एंड्रॉयड''''

गाड़ी के सिस्टम से मिलकर काम करेगा एंड्रॉयड
X
एंड्रॉयड ऑटो सॉफ्टवेयर गाड़ी के सिस्टम से मिलकर काम करेगा। जिससे आप अपने फोन से जुड़े काम स्क्रीन पर कर सकें।
नई दिल्ली. गाड़ी चलाते समय स्मार्टफोन से जितना दूर रहें उतना ही अच्छा होगा लेकिन अगले साल से एंड्रॉयड ऑटो दुनिया भर की कई गाड़ियों में दिखाई देगा। एंड्रॉयड ऑटो सॉफ्टवेयर गाड़ी के सिस्टम से मिलकर काम करेगा। जिससे आप अपने फोन से जुड़े काम स्क्रीन पर कर सकें।
कई लोगों की गाड़ी के डैशबोर्ड पर स्मार्टफोन रखने की जगह होती है। अगर आप चाहें तो आपका एंड्रॉयड फोन सड़कों पर रास्ता बताने या हैंड्सफ्री कॉलिंग के काम आ सकता है। अगर आप एंड्रॉयड ऑटो का इंतजार कर रहे हैं तो आइए आपको बताते हैं कि कौन से एप को आप टेस्ट कर सकते हैं।
Automate के लिए आपको उसके बीटा प्रोग्राम में शामिल होना पड़ेगा, जिसके बाद आपको सॉफ्टवेयर प्रोग्राम के अपडेट मिल सकेंगे। इसका इंटरफेस एंड्रॉयड ऑटो से काफी मिलता-जुलता है। अगर आपको सड़कों पर कहीं भी जाने के लिए रास्ता जानने की जरुरत है या एंड्रॉयड पर म्यूजिक बजाना चाहते हैं तो यह सब तुरंत हो सकता है।
Car Dashboard के होम स्क्रीन पर तरह तरह के आइकॉन दिखाई देंगे जिनके शॉर्टकट आप बना सकते हैं। इसकी स्क्रीन पर आपको चांद के जैसा एक आइकॉन दिखेगा जिस पर टैप करने से आपके स्क्रीन का रंग हल्का या गाढ़ा हो सकता है। दिन या रात में इसके आपके स्मार्टफोन पर जो भी कुछ है वो बेहतर दिखाई देगा।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, पूरी खबर-
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story