जल्द बदलेगी स्टूडेंट्स की किस्मत, दिल्ली यूनिवर्सिटी के पॉपुलर कॉलेजों में प्लेसमेंट शुरू

जल्द बदलेगी स्टूडेंट्स की किस्मत, दिल्ली यूनिवर्सिटी के पॉपुलर कॉलेजों में प्लेसमेंट शुरू
X
कैंपस के पॉपुलर कॉलेजों की प्लेसमेंट सेल से कंपनियों की बातचीत चल रही है।
विज्ञापन
नई दिल्ली. दिल्ली यूनिवर्सिटी में नया सेशन शुरू हुए अभी 15 दिन ही हुए हैं और कैंपस के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एसआरसीसी) में कैंपस प्लेसमेंट भी शुरू हो गई हैं। कैंपस के पॉपुलर कॉलेजों की प्लेसमेंट सेल से कंपनियों की बातचीत चल रही है। एसआरसीसी में कंपनियों के अधिकारियों और स्टूडेंट्स के बीच मीटिंग भी हो गई है और शुक्रवार को इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन होगा यानी बहुत जल्द स्टूडेंट्स को ऑफर लेटर मिल जाएंगे।
स्टूडेंट्स अभी थर्ड इयर में आए हैं और उनके पास जॉब का ऑफर लेटर होगा। वहीं, हंसराज कॉलेज ने भी कैंपस प्लेसमेंट के लिए शेड्यूल फाइनल कर लिया है। अगस्त में 10 से 12 कंपनियां कॉलेज में प्लेसमेंट प्रोसेस के लिए आएंगी। हंसराज कॉलेज में 17 अगस्त को कैंपस प्लेसमेंट का पहला राउंड होगा। डीयू में कंपनियां सबसे पहले कैंपस के टॉप कॉलेजों में पहुंचती हैं। इनमें एसआरसीसी का नाम सबसे आगे रहता है। एसआरसीसी में नया सेशन शुरू होते ही कंपनियां आने लगती हैं।
कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अशोक सहगल का कहना है कि तीन से चार कंपनियों के प्रतिनिधियों और कॉलेज अधिकारियों के बीच प्लेसमेंट को लेकर बातचीत हो चुकी है। अब इंटरव्यू और ग्रुप डिसक्शन का प्रोसेस शुरू हो गया है, जिसके बाद कंपनियां स्टूडेंट्स के नाम फाइनल करेंगी। बैंकिंग, इंश्योरेंस, ऐनालिटिकल सेक्टर की कंपनियां अभी आ रही हैं। पुरानी कंपनियों के साथ- साथ नई कंपनियों ने भी कॉलेज से संपर्क किया है।
विज्ञापन
दरअसल कैंपस के एसआरसीसी और हंसराज समेत कई कॉलेजों में कंपनियां अगस्त में ही प्लेसमेंट राउंड कंडक्ट करना चाहती हैं। कॉलेज से डेट्स फाइनल करने का प्रोसेस चल रहा है। हंसराज कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. वी. के. क्वात्रा का कहना है कि कई कंपनियां अगस्त के पहले हफ्ते में ही प्लेसमेंट राउंड कंडक्ट करना चाहती थीं, लेकिन अभी कॉलेज में प्लेसमेंट कमिटी बनाई गई है, जिसमें पुराने स्टूडेंट्स भी होते हैं। उन्होंने बताया कि 17, 25 और 26 अगस्त की डेट्स करीब- करीब फाइनल हो गई हैं।

नीचे की स्लाइड्स में पढिए, खबर से जुड़ी अन्य जानकारी-

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2
  • 3
  • 4

  • विज्ञापन
    Next Story
    विज्ञापन