WTC: दक्षिण अफ्रीका नया चैंपियन वर्ल्ड टेस्ट... ... साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को रौंदा, 27 साल बाद जीता ICC खिताब; Aiden Markram हीरो

By - हरिभूमि |2025-06-14 12:09:24
WTC: दक्षिण अफ्रीका नया चैंपियन
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) अब तक तीन बार आयोजित हो चुकी है। तीन संस्करणों में तीन अलग-अलग टीमों ने ट्रॉफी जीती है- न्यूजीलैंड (2021), ऑस्ट्रेलिया (2023) और दक्षिण अफ्रीका (2025)। भारत दो बार फाइनल में पहुंचने के बावजूद एक बार भी खिताब नहीं जीत सका।
