India vs New Zealand Women Live: प्रतिका रावल ने तोड़ा लौरा वोल्वार्ड्ट का रिकॉर्ड

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की युवा बल्लेबाज प्रतिका रावल ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने महिला वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ 1000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। प्रतिका ने यह कारनामा सिर्फ 23 पारियों में और केवल 304 दिनों में पूरा किया।
Milestone achieved! ✅
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 23, 2025
1⃣0⃣0⃣0⃣ ODI runs in just 23 innings! 👏
Pratika Rawal becomes the joint-fastest to get there 👍
Updates ▶️ https://t.co/AuCzj0X11B#TeamIndia | #WomenInBlue | #INDvNZ | #CWC25 pic.twitter.com/d7Qhz1UfkO
इस उपलब्धि के साथ ही उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की स्टार बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ड्ट का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 1000 रन पूरे करने में 734 दिन लगाए थे। प्रतिका अब इस सूची में ऑस्ट्रेलिया की लिंडसे रीलर के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं, जिन्होंने भी 23 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी।
