पूरी सरकार पर प्रश्न RJD सांसद मनोज झा ने कहा... ... PM मोदी, शशि थरूर से लेकर किसने क्या कहा? देखिए वीडियो

By - हरिभूमि |2025-07-22 07:44:38
पूरी सरकार पर प्रश्न
RJD सांसद मनोज झा ने कहा कि स्वास्थ्य कारणों से उन्होंने इस्तीफा दिया है। मुझे इस सरकार की कुछ चीजें जो बेहद परेशान करती है कि गैर पारदर्शिता इनकी पहचान बन गई है। कोई निर्णय क्यों होता है? कोई बीच कार्यकाल में अपना इस्तीफा देते हैं, ये पूरी सरकार पर प्रश्न है। अभी तक प्रधानमंत्री ने अपनी प्रतिक्रिया दी है की नहीं ये भी चिंता का विषय है।
#WATCH दिल्ली: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर RJD सांसद मनोज झा ने कहा, "स्वास्थ्य कारणों से उन्होंने इस्तीफा दिया है। मुझे इस सरकार की कुछ चीजें जो बेहद परेशान करती है कि गैर पारदर्शिता इनकी पहचान बन गई है। कोई निर्णय क्यों होता है? कोई बीच कार्यकाल में अपना इस्तीफा देते… pic.twitter.com/TGMv3f8ery
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 22, 2025
