हरिद्वार: गंगा का पानी खतरे के निशान के ऊपर,... ... पहाड़ से लेकर मैदान तक तबाही, नदी-नालों में उफान, कई रास्ते बंद | मौसम अलर्ट

हरिद्वार: गंगा का पानी खतरे के निशान के ऊपर, प्रशासन अलर्ट  

हरिद्वार में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर पहुंच गया है। भीमगोडा बैराज पर गंगा पानी खतरे का निशान 294 को पार कर लिया है। सिंचाई विभाग के अधिकारी एसडीओ भारत भूषण ने बताया कि विभागीय अधिकारी जलस्तर पर नजर बनाए हुए हैं। जिला प्रशासन ने बाढ़ चौकियों को अलर्ट कर लोगों को नदी से दूर रहने की हिदायत दी है। लक्सर और खानपुर क्षेत्र के गंगा से लगे कुछ गांव के खेतों में गंगा का पानी घुसने लगा है। इससे किसानों में फसलों को लेकर चिंता बनी हुई है। पहाड़ी इलाकों में बारिश अगर इसी तरह जारी रही तो हरिद्वार के कुछ मैदानी इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं। 

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story