UP BJP president Election Live Update: स्वतंत्र देव सिंह ने कहा- लोग काफी उत्साहित हैं...

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, "पंकज चौधरी ने एकमात्र नामांकन पत्र दाखिल किया है। नामांकन की समय-सीमा दोपहर 3 बजे तक थी। अब नामांकन की जांच (स्क्रूटनी) चल रही है। नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा कल (14 दिसंबर) की जाएगी... लोग काफी उत्साहित हैं..."
#WATCH | Lucknow: On UP BJP president election, UP Minister Swatantra Dev Singh says, "A single nomination has been filed by Pankaj Chaudhary. The deadline (to file a nomination) was 3 pm. The nomination is being scrutinised. Announcement is to be made tomorrow...People are… pic.twitter.com/1hSD7NheGD
— ANI (@ANI) December 13, 2025
बता दें कि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी (महाराजगंज से सांसद) के निर्विरोध चुने जाने की संभावना प्रबल है। नामांकन प्रक्रिया में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
यह चुनाव प्रक्रिया भाजपा की संगठनात्मक मजबूती और 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारी का हिस्सा है।
