मंत्री स्वतंत्र देव सिंह बोले- आज पार्टी को नया प्रदेश अध्यक्ष मिलने जा रहा है

By - हरिभूमि |2025-12-13 08:49:00
योगी सरकार में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि आज नामांकन की प्रक्रिया है और पार्टी को नया प्रदेश अध्यक्ष मिलने जा रहा है। उन्होंने इशारों ही इशारों में बताया कि नए अध्यक्ष अपने समाज में बेहद लोकप्रिय हैं, पार्टी के लिए लंबे समय से मेहनत कर रहे हैं और वह सात बार से सांसद रह चुके हैं। स्वतंत्र देव सिंह के बयान से साफ संकेत मिल रहे हैं कि पार्टी को नेतृत्व में एक मजबूत और अनुभवी चेहरा मिलने वाला है।
#WATCH | Lucknow: Uttar Pradesh minister Swatantra Dev Singh says, "Today is the nomination process, the BJP is going to get a new state president. He is also popular in his community and has worked very hard in the party as well... He has been an MP seven times. The party will… pic.twitter.com/uP6oMBdzvF
— ANI (@ANI) December 13, 2025
