गुजरात में भरभराकर गिरा ब्रिज, कई वाहन नदी में... ... राणा की न्यायिक हिरासत 13 अगस्त तक बढ़ी, हनुमानगढ़ में बस-डंपर की टक्कर में 4 की मौत

By - हरिभूमि |2025-07-09 04:34:00
गुजरात में भरभराकर गिरा ब्रिज, कई वाहन नदी में गिरे
गुजरात में महिसागर नदी पर बना ब्रिज भरभराकर गिर गया है। कई वाहन नदी में गिर गए हैं। दो लोगों की मौत की खबर है। कई लोगों को रेस्क्यू किया गया है। ब्रिज 43 साल पुराना था। वडोदरा-आणंद को जोड़ने वाला यह पुल उस समय गिर गया, जब भारी ट्रैफिक था। एक ट्रक आधे-टूटे पुल पर लटका नजर आ रहा है।
