सड़क हादसा: कार-ट्रक की टक्कर, तिरपुर जा रहे परिवार के 3 लोगों की मौत

By - हरिभूमि |2025-08-09 05:27:16
नेल्लोर: आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में चेन्कीचेरला के पास शुक्रवार रात 1 बजे कार-ट्रक की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। यह लोग पालनाडु जिले के रहने वाले थे। बेटे का मुंडन कराने तिरुपति जा रहे थे।
पुलिस ने बताया कि 11 लोगों का परिवार अपने बच्चे के मुंडन समारोह के लिए तिरुपति जा रहा था, तभी कार चालक ने दाईं ओर से ओवरटेक करने की कोशिश की और ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, "तीन लोगों की मौत हो गई, दो की मौके पर ही मौत हो गई और एक को अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया।"
