झारखंड के सेरीकेला-खरसावां में मालगाड़ी पटरी से उतरी, रेल सेवाएं प्रभावित

By - हरिभूमि |2025-08-09 04:36:49
जमशेदपुर: झारखंड के सेरीकेला-खरसावां जिले में चांडिल के पास मालगाड़ी के 20 से ज़्यादा डिब्बे पटरी से उतर गए। शनिवार (9 अगस्त) तड़के हुए इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन चांडिल-टाटानगर सेक्शन में रेल सेवाएं प्रभावित हैं। वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक (आद्रा मंडल) विकास कुमार ने पीटीआई-भाषा को बताया कि इस दुर्घटना के कारण चांडिल से अप और डाउन दोनों ट्रैक पर रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं।
