आरजीकर बलात्कार केस: जागरण में शामिल हुए पीड़िता के परिजन, छात्रों ने निकाला जुलूस

By - हरिभूमि |2025-08-09 02:21:32
बंगाल : कोलकाता के आर जी कर अस्पताल में बलात्कार और हत्या की शिकार हुई प्रशिक्षु डॉक्टर के माता-पिता शुक्रवार 8 अगस्त को श्यामबाजार में आयोजित रात्रि जागरण में शामिल हुए। दिवंगत चिकित्सक की स्मृति में जूनियर डॉक्टरों और आम जनता द्वारा निकाले गए मशाल जुलूस के बाद यह जागरण शुरू हुआ। पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट के आह्वान पर आयोजित यह मशाल जुलूस कलकत्ता विश्वविद्यालय मुख्य परिसर के पास कॉलेज स्ट्रीट से शुरू हुआ और 5 किलोमीटर दूर आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पास श्यामबाजार में समाप्त हुआ।
