मुंबई: गेटवे ऑफ इंडिया और नरीमन पॉइंट पर तैनात होगा पर्यटन सुरक्षा बल

मुंबई: महाराष्ट्र के मंत्री शंभूराज देसाई ने कहा है कि दक्षिण मुंबई स्थित गेटवे ऑफ इंडिया और नरीमन पॉइंट पर जल्द ही एक समर्पित पर्यटन सुरक्षा बल तैनात किया जाएगा ताकि इन लोकप्रिय स्थलों पर सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन सुनिश्चित किया जा सके।

राज्य के पर्यटन मंत्री ने गुरुवार को कहा कि मुंबई के पास महाबलेश्वर और पंचगनी जैसे हिल स्टेशनों पर भी इसी तरह का एक बल तैनात किया गया था और इसने पर्यटन के व्यस्त मौसम के दौरान भीड़ को प्रभावी ढंग से प्रबंधित किया है।

देसाई ने कहा, पर्यटन सुरक्षा बल ने पिछले तीन महीनों में महाबलेश्वर और पंचगनी में असाधारण प्रदर्शन किया है। इस सफलता से प्रेरणा लेते हुए, हम जल्द ही मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया और नरीमन पॉइंट पर इस पहल की शुरुआत करेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story