रूस ने यूक्रेन पर किया हमला, 3 की मौतरूस ने... ... कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव-कोषाध्यक्ष का इस्तीफा, रूस ने यूक्रेन पर किया हमला, 3 की मौत

By - हरिभूमि |2025-06-07 07:22:13
रूस ने यूक्रेन पर किया हमला, 3 की मौत
रूस ने शनिवार को यूक्रेन के पूर्वी शहर खारकीव पर एक भीषण ड्रोन और मिसाइल हमला किया। हमले में 3 लोगों की मौत हो गई और 21 लोग घायल हो गए। यूक्रेनी स्थानीय अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। हमला रूस की ओर से यूक्रेन पर हो रहे लगातार और व्यापक हमलों की कड़ी में एक और खतरनाक कदम है। खारकीव के मेयर इगोर टेरेखोव ने बताया कि हमले में 18 बहुमंजिला इमारतें और 13 निजी मकान क्षतिग्रस्त हुए है।
