शेयर बाजार में भारी गिरावट, ट्रंप के अतरिक्त टैरिफ का असर

शेयर बाजार में भारी गिरावट, ट्रंप के अतरिक्त टैरिफ का असर

मुंबई: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा रूसी तेल के निरंतर आयात के विरोध में भारतीय वस्तुओं पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगाने के बाद, गुरुवार को शुरुआती कारोबार में बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई। यह शुल्क दोगुना होकर 50 प्रतिशत हो गया।

कपड़ा, समुद्री और चमड़ा निर्यात जैसे क्षेत्रों पर पड़ने वाले इस कदम की भारत ने "अनुचित, अनुचित और अविवेकपूर्ण" करार दिया है। रूसी तेल आयात के लिए नई दिल्ली को विशेष रूप से जिम्मेदार ठहराने के इस कदम से, भारत पर ब्राज़ील के साथ-साथ अमेरिका का सबसे अधिक 50 प्रतिशत शुल्क लगेगा।

30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 335.71 अंक गिरकर 80,208.28 पर आ गया। 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 114.15 अंक गिरकर 24,460.05 पर आ गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story