2025-26 में CPI मुद्रास्फीति 3.1% रहने का अनुमान:... ... मणिपुर में राष्ट्रपति शासन बढ़ाया, संसद में SIR को लेकर हंगामा, जम्मू कश्मीर में हादसा

2025-26 में CPI मुद्रास्फीति 3.1% रहने का अनुमान: RBI गवर्नर

मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने बुधवार, 6 अगस्त 2025 को बताया कि वित्त वर्ष 2025-26 के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) मुद्रास्फीति का अनुमान अब 3.1% है, जो पहले अनुमानित 3.7% से कम है। हालांकि, उन्होंने चेतावनी दी कि 2025-26 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च 2026) में CPI मुद्रास्फीति 4% से ऊपर जा सकती है। 

गवर्नर ने यह भी कहा कि कोर मुद्रास्फीति (खाद्य और ईंधन को छोड़कर) पूरे वर्ष के दौरान 4% से थोड़ा ऊपर रहने की संभावना है। यह अनुमान वैश्विक और घरेलू आर्थिक परिस्थितियों, मानसून की स्थिति और आपूर्ति श्रृंखला की स्थिरता पर आधारित है। 

RBI की मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने रेपो रेट को 6.5% पर अपरिवर्तित रखा है, ताकि मुद्रास्फीति को 4% के लक्ष्य के आसपास रखते हुए आर्थिक विकास को समर्थन दिया जा सके। 

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story