बेंगलुरू भगदड़ की जांच CID करेगी, SIT का होगा... ... बेंगलुरू भगदड़ की जांच CID करेगी, जम्मू कश्मीर में NIA की छापेमारी; अयोध्या में राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा

By - हरिभूमि |2025-06-05 14:01:58
बेंगलुरू भगदड़ की जांच CID करेगी, SIT का होगा गठन
कर्नाटक सरकार ने हाई कोर्ट को सूचित किया है कि बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई भगदड़ की जांच CID को सौंप दी गई है, जिसमें 11 लोगों की मौत और 56 घायल हुए थे। सरकार ने बताया कि विशेष जांच टीम (SIT) का गठन भी किया जाएगा। कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन में केस संख्या 123/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता (BNS) की कई धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है, जिसे अब CID को ट्रांसफर कर दिया गया है।
