बलिया में 25 हजार के इनामी अपराधी का शार्ट एनकाउंटर

By - हरिभूमि |2025-06-05 02:48:31
उत्तर प्रदेश के बलिया में 25 हजार के इनामी अपराधी के पैर में गोली लगी है। कोतवाली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया है। एडिशनल एसपी कृपाशंकर ने बताया, "बलिया जिले में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए कोतवाली पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू किया है। बुधवार रात चेकिंग के दौरान संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को रुकने का इशारा किया, लेकिन वह भागने लगा तो कोतवाली पुलिस टीम ने पीछा कर उसे घेर लिया। इसी बीच दोनों ओर से फायरिंग शुरू हो गई।
