अमरनाथ यात्रियों की चार बसों की टक्कर, 36 घायल... ... 12 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट; नेशनल हाईवे पर अब लगेगा आधा टोल

By - हरिभूमि |2025-07-05 04:38:09
अमरनाथ यात्रियों की चार बसों की टक्कर, 36 घायल
अमरनाथ यात्रियों को लेकर जा रहे काफिले की चार बसों में टक्कर हो गई। रामबन जिले में चंदरकोट लंगर के पास हुए हादसे में करीब 36 यात्री घायल हो गए हैं। हादसा तब हुआ, जब ब्रेक फेल होने के कारण एक बस का ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा। इससे काफिले में शामिल तीन और बसें आपस में टकरा गईं। सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और घायल तीर्थयात्रियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रामबन ले जाया गया है।
