पाकिस्तान जासूसी मामले में एक और यूट्यूबर गिरफ्तार

By - हरिभूमि |2025-06-04 05:30:58
पंजाब पुलिस की स्टेट स्पेशल ऑपरेशंस सेल (SSOC) मोहाली ने राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल पाक समर्थित जासूसी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। इस नेटवर्क से जुड़े रूपनगर (पंजाब) के गांव महलान निवासी यूट्यूबर जसबीर सिंह उर्फ जान महल को अरेस्ट किया है। वह ज्योति मल्होत्रा के संपर्क में था। फिलहाल जांच की जा रही है।
