घनसोली बस डिपो में आग, बसें जलकर खाक

By - हरिभूमि |2025-06-04 05:22:30
महाराष्ट्र के नवी मुंबई के घनसोली बस डिपो में आग लगने से दो बसें जलकर खाक हो गईं। इनमें एक इलेक्ट्रिक और दूसरी डीजल बस है। दमकलकर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया, जिस कारण कोई जनहानि नहीं हुई। अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी। हालांकि, परिवहन विभाग को काफी आर्थिक नुकसान हुआ है। इलेक्ट्रिक बस की मरम्मत के दौरान शॉर्ट सर्किट की आशंका है।
