उत्तर प्रदेश में मथुरा पुलिस ने बुधवार को विनोद... ... बेंगलुरु में टीम RCB का भव्य स्वागत, संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से, एलन मस्क के पिता ने किए रामलला के दर्शन

By - हरिभूमि |2025-06-04 05:12:26
उत्तर प्रदेश में मथुरा पुलिस ने बुधवार को विनोद बरसाना और बनबारी नामक दो अपराधियों को शार्ट एनकाउंटर कर पकड़ा है। उनके कब्जे से हथियार, कारतूस, चोरी की गई बैटरियां, सोने-चांदी के आभूषण और बाइक बरामद की गई है। शेरगढ़ पुलिस ने दबिश दी तो अपराधी फायरिंग करते हुए भागने लगे। जवाबी कार्रवाई में दोनों को गोली लगी है।
