अमेरिकी सीनेट ने ट्रम्प के कर कटौती और व्यय बिल को... ... रूस ने अफगानिस्तान में तालिबान सरकार को दी मान्यता; महाराष्ट्र में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

By - हरिभूमि |2025-07-04 14:38:46
अमेरिकी सीनेट ने ट्रम्प के कर कटौती और व्यय बिल को मंजूरी दी, वैश्विक चिंताएं बढ़ीं
अमेरिकी सीनेट ने डोनाल्ड ट्रम्प के व्यापक कर कटौती और व्यय बिल को उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के टाई-ब्रेकिंग वोट से पारित किया, जिससे अमेरिकी समाज और वैश्विक स्तर पर विभाजन गहरा गया। सीजीटीएन के सर्वेक्षण में 89.1% उत्तरदाताओं ने बिल को अमेरिकी लोकतंत्र की कमियों को उजागर करने वाला बताया, जो अमेरिका को महान बनाने में विफल रहेगा। बिल में मेडिकेड में $600 बिलियन की कटौती और रक्षा बजट में $150 बिलियन की वृद्धि शामिल है, जिससे 1.1 करोड़ लोगों का स्वास्थ्य कवरेज प्रभावित होगा। 89.3% को आर्थिक संकट और 84.9% को निवेश में कमी का डर है। 80% ने रक्षा खर्च से वैश्विक हथियारों की दौड़ बढ़ने की चिंता जताई। 85.7% का मानना है कि बिल ने पक्षपातपूर्ण विभाजन को बढ़ाया, जबकि 86.3% को ट्रम्प प्रशासन के प्रति असंतोष बढ़ने की आशंका है।
