लखनऊ: धोखाधड़ी मामले में उमर अंसारी... ... झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का निधन, बंगाल के BJP सांसदों से मिलेंगे अमित शााह

By - हरिभूमि |2025-08-04 01:44:05
लखनऊ: धोखाधड़ी मामले में उमर अंसारी गिरफ्तार
गाजीपुर पुलिस ने पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी को लखनऊ से गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ गाज़ीपुर के मोहम्मदाबाद थाने में फर्जी दस्तावेज तैयार करने और धोखाधड़ी का मामला केस दर्ज है। पुलिस ने सोमवार सुबह लखनऊ के दारुलशफा स्थित विधायक निवास से उमर को गिरफ्तार कर गाज़ीपुर ले गई है।
