मिस वर्ल्ड 2025 ग्रैंड फिनाले: टॉप-8 में नहीं पहुंचीं नंदिनी गुप्ता

हैदराबाद के हाईटेक्स एग्जीबिशन सेंटर में मिस वर्ल्ड 2025 का ग्रैंड फिनाले जारी है। भारत का प्रतिनिधित्व कर रहीं नंदिनी गुप्ता ने 108 देशों की कंटेस्टेंट्स के बीच शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप-20 में जगह बनाई, लेकिन अफसोस कि वह टॉप-8 तक नहीं पहुंच सकीं। अब मुकाबला टॉप-5 की अनाउंसमेंट की ओर बढ़ रहा है, जिसके बाद 72वीं मिस वर्ल्ड चुनी जाएगी। अब फिनाले की रेस में थाइलैंड, फिलीपींस, पोलैंड, यूक्रेन, नामीबिया, इथियोपिया, ब्राजील और मार्टिनिक की कंटेस्टेंट्स बनी हुई हैं।
फिनाले की शुरुआत एक शानदार कल्चरल रैंप वॉक से हुई, जिसमें टॉप-40 कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया। इस सेगमेंट में नंदिनी गुप्ता ने शो-स्टॉपर के तौर पर सबका ध्यान खींचा।
भारत का मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में गौरवशाली इतिहास रहा है। रीता फारिया पहली भारतीय मिस वर्ल्ड थीं, जिनके बाद ऐश्वर्या राय, प्रियंका चोपड़ा, युक्ता मुखी, डायना हेडन और मानुषी छिल्लर ने भी यह खिताब अपने नाम किया।
Pasoook tayo!!😭🇵🇭🙏
— Yashael 👑❣️📸 (@Dainsleif_10) May 31, 2025
TOP 8
TOP 2 Asia and Oceania
Philippines, Krishnah Marie Gravidez#KrishnahGravidez #MissWorld #MissWorld2025 #MissWorldPhilippines #72missworld #beautywithapurpose pic.twitter.com/7ca6MwngiG
