शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष में करेंगे खाद्य, पोषण प्रयोग

अंतरिक्ष राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया कि भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला आगामी एक्सिओम मिशन-4 (Ax-4) के तहत आईएसएस पर खाद्य और पोषण से संबंधित विशेष प्रयोग करेंगे। ये प्रयोग इसरो, डीबीटी और नासा के सहयोग से विकसित किए गए हैं, जिनका उद्देश्य लंबी अंतरिक्ष यात्राओं के लिए आत्मनिर्भर जीवन समर्थन प्रणाली तैयार करना है। प्रयोगों में मुख्य रूप से खाने योग्य सूक्ष्मशैवाल पर अंतरिक्ष की परिस्थितियों- जैसे सूक्ष्मगुरुत्व और विकिरण के प्रभावों का अध्ययन किया जाएगा, जिसमें शैवाल के ट्रांसक्रिप्टोम, प्रोटिओम और मेटाबोलोम में होने वाले बदलावों की तुलना पृथ्वी की स्थितियों से की जाएगी।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story