इजराइल का सीरिया के सैन्य ठिकानों पर हमला

By - हरिभूमि |2025-05-31 14:52:30
इज़रायल ने सीरिया के तटीय प्रांतों टारटस और लताकिया में कई सैन्य ठिकानों पर हवाई हमले किए। सीरियाई सरकारी मीडिया और ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के अनुसार, हमलों में पूर्व विशेष बल मुख्यालय, अल-वुहैब औद्योगिक क्षेत्र, और अल-ब्लाटा बैरकों को निशाना बनाया गया। हमले कुछ नागरिक क्षेत्रों के पास भी हुए, जिससे क्षेत्र में तनाव और बढ़ गया है।
