वित्त मंत्री ने करदाताओं की सेवा में पारदर्शिता और ईमानदारी पर दिया जोर

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने करदाताओं की सेवा को कर विभाग का कर्तव्य बताते हुए अधिकारियों से पारदर्शिता और ईमानदारी बनाए रखने का आह्वान किया। उन्होंने यह बयान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि करदाताओं का विश्वास जीतना आवश्यक है।

यह टिप्पणी उस घटना के संदर्भ में आई, जिसमें एक व्यवसायिक इकाई ने जीएसटी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में देरी की शिकायत की थी। इस पर सीबीआईसी ने स्पष्ट किया कि मामला दिल्ली राज्य जीएसटी के अंतर्गत आता है और देरी का कारण रेंट एग्रीमेंट पर साइन करने वाले व्यक्ति के पद की जानकारी का अभाव था। जानकारी मिलने पर आवेदन पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

सीबीआईसी ने साथ ही अपील की कि सोशल मीडिया पर कोई भी शिकायत करते समय पूर्ण तथ्यों की जानकारी होनी चाहिए ताकि भ्रामक जानकारी से बचा जा सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story