नोएडा में 24 में कोरोना के 14 नए मामले

नोएडा में कोरोना वायरस एक बार फिर से चिंता का कारण बन रहा है। पिछले 24 घंटों के भीतर 14 नए मामले सामने आए हैं, जिससे लोगों में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सभी संक्रमितों में केवल हल्के लक्षण जैसे सामान्य सर्दी, बुखार और खांसी देखे गए हैं, इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है। इससे पहले नोएडा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 43 थी, जो अब बढ़कर 57 हो गई है। इनमें 30 पुरुष और 27 महिलाएं शामिल हैं। सभी संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है। वहीं, जिला अस्पताल की ओपीडी में भी मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story