मालेगांव ब्लास्ट केस में आज फैसले का... ... राजस्थान, असम सहित 23 राज्यों में बारिश का अलर्ट; एनकाउंटर स्पेशलिस्ट नायक आज होंगे रिटायर

By - हरिभूमि |2025-07-31 02:04:19
मालेगांव ब्लास्ट केस में आज फैसले का दिन
महाराष्ट्र के मालेगांव में 2008 के बम धमाके के मामले में गुरुवार को एनआईए की विशेष अदालत फैसला सुना सकती है। मुख्य आरोपी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर और अन्य 7 आरोपियों पर आतंकवाद, हत्या और धार्मिक उन्माद फैलाने के आरोप हैं। 17 साल लंबे ट्रायल में कई गवाह पलट गए, जिससे केस कमजोर हुआ है। मामले में विशेष न्यायाधीश एके लाहोटी ने सभी आरोपियों को 31 जुलाई को कोर्ट में पेश होने आदेश दिया है।
