पंजाब की पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 4 की मौत पंजाब... ... एक शिफ्ट में होगी NEET PG परीक्षा, फैमिली-कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी; भारत में कोरोना के 1828 एक्टिव केस

By - हरिभूमि |2025-05-30 04:04:23
पंजाब की पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 4 की मौत
पंजाब के मुक्तसर में गुरुवार देर रात पटाखा फैक्ट्री में धमाका हो गया। 4 वर्करों की मौत हो गई, जबकि अभी कई मलबे में दबे हुए हैं। बचाव एवं राहत कार्य जारी है। घायलों को बठिंडा एम्स में भेजा गया है। फैक्ट्री में कुल 40 लोग काम करते थे।घटना सिंघेवाला गांव में रात 1.30 बजे हुई।
