नेपाल में भूकंप के झटके, तीव्रता 3.9, कोई नुकसान... ... तेलंगाना के भाजपा विधायक टी. राजा सिंह का इस्तीफा, शिमला में 5 मंजिला बिल्डिंग ढही, एस जयशंकर अमेरिका पहुंचेंगे

नेपाल में भूकंप के झटके, तीव्रता 3.9, कोई नुकसान नहीं

30 जून 2025 की सुबह नेपाल में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.9 दर्ज की गई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप सुबह 8:24 बजे आया, जिसका केंद्र जमीन से 14 किलोमीटर गहराई पर था। घबराहट में लोग घरों से बाहर निकल आए, लेकिन किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।

एक दिन पहले 29 जून को भी दोपहर 2:19 बजे 4.2 तीव्रता का भूकंप आया था। नेपाल यूरेशियन और भारतीय टेक्टोनिक प्लेटों के बीच स्थित है, जिससे यह क्षेत्र भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील बना रहता है।

विशेषज्ञों के अनुसार, हिमालय क्षेत्र में प्लेटों की टक्कर से उत्पन्न तनाव ही लगातार भूकंप का कारण बनता है। 2015 का गोरखा भूकंप इसका बड़ा उदाहरण है, जिसमें 8 हजार से ज्यादा लोगों की जान गई थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story