मसूरी में स्ट्रीट वेंडरों को मिलेगी नई पहचान

मसूरी में स्ट्रीट वेंडरों के लिए नई पहल शुरू हो रही है, जिसके तहत टाउन वेंडिंग समिति का गठन किया गया है। यह समिति स्ट्रीट वेंडर (आजीविका सुरक्षा एवं फेरी व्यवसाय विनियमन) अधिनियम 2014 और उत्तराखंड नियमावली 2016 के तहत वेंडरों की पहचान, पंजीकरण, और व्यवस्थित स्थान प्रदान करेगी। मुख्य बिंदु:वेंडिंग जोन: मॉल रोड पर गढ़वाल टैरेस के पास "आई लव मसूरी" के सामने का क्षेत्र वेंडिंग जोन के लिए चुना गया है। पहले चरण में 40-50 अस्थायी (फैब्रिकेटेड) दुकानें बनेंगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story