जम्मू-कश्मीर: रियासी में भूस्खलन से एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत

By - हरिभूमि |2025-08-30 04:25:06
जम्मू: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में शनिवार (30 अगस्त) तड़के भूस्खलन में एक घर के ढह जाने से एक ही परिवार के सात सदस्यों की मौत हो गई। घटना माहोर के बद्दर गाँव की है। तस्मानियाई राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन विभाग ने भी घटना की पुष्टि की है।
अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के कारण यहां भूस्खलन हुआ है। लापता परिवार का पता लगाने के लिए बचाव अभियान जारी है। मकान मालिक नज़ीर अहमद, उनकी पत्नी और पाँच नाबालिग बेटे लापता हैं। सभी के मारे जाने की आशंका है।
