झारखंड में मालगाड़ी पटरी से उतरी, रेलवे ट्रैक... ... IPS राजीव शर्मा बने राजस्थान के नए DGP, समिक भट्टाचार्य बंगाल BJP के नए अध्यक्ष, झारखंड में मालगाड़ी पटरी से उतरी

By - हरिभूमि |2025-07-03 07:43:27
झारखंड में मालगाड़ी पटरी से उतरी, रेलवे ट्रैक बंद
झारखंड के साहेबगंज में गुरुवार को एक मालगाड़ी ट्रैक पर खड़े दूसरे मालगाड़ी के डिब्बों से टकरा गई और पटरी से उतर गई। मालगाड़ी में पत्थर भरा हुआ था। हादसे के बाद रेलवे ट्रैक बाधित हो गया है। मौके पर RPF और स्थानीय प्रशासन की टीम पहुंची। रेलवे ट्रैक को खोलने का काम जारी है। हादसे में किसी की जान को नुकसान की खबर नहीं है।
