दिल्ली में मां और बेटे की हत्या दिल्ली के... ... IPS राजीव शर्मा बने राजस्थान के नए DGP, समिक भट्टाचार्य बंगाल BJP के नए अध्यक्ष, झारखंड में मालगाड़ी पटरी से उतरी

By - हरिभूमि |2025-07-03 06:07:02
दिल्ली में मां और बेटे की हत्या
दिल्ली के लाजपत नगर-1 इलाके में महिला रुचिका सैवानी (42) और उसके बेटे कृष सैवानी (14) की लाश उनके घर से बरामद हुई। पुलिस के मुताबिक, मुख्य आरोपी 24 साल का मुकेश को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह रुचिका के कपड़ों की दुकान पर ड्राइवर और हेल्पर का काम करता था। यह घटना मंगलवार की है। पुलिस का कहना है कि आरोपी मुकेश घटना के बाद भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उसे पकड़ लिया गया है। हत्या के कारणों और घटनाक्रम की जांच जारी है।
