तेजप्रताप-ऐश्वर्या तलाक केस में 21 जून को... ... विकसित कृषि संकल्प अभियान' का शुभारंभ, तेजप्रताप-ऐश्वर्या तलाक केस में 21 जून को सुनवाई, शोपियां में लश्कर के 2 आतंकी गिरफ्तार

By - हरिभूमि |2025-05-29 07:35:29
तेजप्रताप-ऐश्वर्या तलाक केस में 21 जून को सुनवाई
राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या राय के तलाक केस में गुरुवार (29 मई) को पटना सिविल कोर्ट में सुनवाई हुई। तेजप्रताप और ऐश्वर्या प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट में पहुंचे। तेजप्रताप के वकील जगन्नाथ सिंह के मुताबिक, 'ऐश्वर्या राय के वकील ने 4 सप्ताह का समय मांगा, लेकिन हमने कहा कि 2 सप्ताह से अधिक का समय नहीं दिया जाए। इस पर जज ने अगली सुनवाई की तिथि 21 जून निर्धारित की है।
