खराब मौसम के चलते गैंगटॉक नहीं जाएंगे PM

By - हरिभूमि |2025-05-29 04:51:01
खराब मौसम के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिक्किम के राज्य बनने की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर गंगटोक नहीं जाएंगे। पीएम सुबह 10 बजे बागडोगरा से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सिक्किम के लोगों को संबोधित करेंगे।
