यमन में भारतीय नर्स की सजा रद्द यमन ने भारतीय... ... नेशनल हेराल्ड केस में ED की चार्जशीट पर फैसला आज; मंडी में बादल फटने से 3 की मौत

By - हरिभूमि |2025-07-29 01:18:23
यमन में भारतीय नर्स की सजा रद्द
यमन ने भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की मौत की सजा रद्द कर दी है। यमन की राजधानी सना में हाई लेवल मीटिंग में यह फैसला हुआ। भारतीय ग्रैंड मुफ्ती कांथापुरम एपी अबूबकर मुसलियार के ऑफिस ने सोमवार देर रात इसकी जानकारी दी। हालांकि, मामला देख रहे विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है। निमिषा प्रिया (37) को जून 2018 में एक यमनी नागरिक की हत्या के लिए दोषी ठहराया गया था।
