जम्मू में बुजुर्ग को थार सवार ने मारी... ... नेशनल हेराल्ड केस में ED की चार्जशीट पर फैसला आज; मंडी में बादल फटने से 3 की मौत

By - हरिभूमि |2025-07-29 01:14:05
जम्मू में बुजुर्ग को थार सवार ने मारी टक्कर
जम्मू में स्कूटी से जा रहे बुजुर्ग को जानबूझकर टक्कर मारने का वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है एक थार सवार जानबूझकर बुजुर्ग को दो बार टक्कर मार रहा है। घटना रविवार (27 जुलाई) दोपहर करीब 1:30 बजे गांधीनगर से ग्रीनबेल्ट पार्क की ओर जा रही सड़क पर हुई। घटना के बाद राहगीरों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने FIR दर्ज कर वाहन जब्त कर लिया है।
