पाकिस्तान: PTI सांसदों का नेशनल असेंबली की स्थायी समितियों से इस्तीफ़ा

By - हरिभूमि |2025-08-28 02:55:14
इस्लामाबाद: इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने आगामी राष्ट्रीय और प्रांतीय विधानसभाओं के उपचुनाव का बहिष्कार करने का फैसला करने के बाद, नेशनल असेंबली की सभी स्थायी समितियों से इस्तीफ़ा देने की घोषणा की है। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पीटीआई सांसद और नेता सनाउल्लाह खान मस्तीखेल ने एक वीडियो घोषणा में कहा कि खान के निर्देश पर पार्टी ने यह फैसला लिया है। लोक लेखा समिति की बैठक से पहले उन्होंने एक वीडियो में कहा, "पीटीआई ने पीएसी (लोक लेखा समिति) और अन्य समितियों से इस्तीफ़ा दे दिया है।"
