पाकिस्तान को सियालकोट सीमा क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ

By - हरिभूमि |2025-05-27 17:59:00
ऑपरेशन सिंदूर पर आईजी बीएसएफ जम्मू शशांक आनंद कहते हैं, "हमारे जवान डटे रहे और दुश्मन को करारा जवाब दिया। नतीजतन, सियालकोट सीमा क्षेत्र में पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ। उनकी संचार लाइनें क्षतिग्रस्त हो गईं, उनके उन्नत निगरानी उपकरण नष्ट हो गए और उनकी चौकियों को भारी नुकसान पहुंचा।
