कांग्रेस सांसद थरूर को पसंद आई 'सितारे ज़मीन पर'... ... अमेरिका-कनाडा ट्रेड डील वार्ता समाप्त, भारत पर ट्रम्प पॉजिटिव, एमपी राजस्थान में तेज बारिश, कुल्लू में कई लोग गायब

कांग्रेस सांसद थरूर को पसंद आई 'सितारे ज़मीन पर' की कहानी
दिल्ली । कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' की स्क्रीनिंग पर कहा, यह एक भावनात्मक और दिल को छू लेने वाली फिल्म है। यह बहुत कुछ सिखाती है। आमिर के सभी अभिनय बेहतरीन हैं, इसलिए मुझे इससे कम की उम्मीद नहीं थी। फिल्म में उनका अभिनय प्रथम श्रेणी का था। मुझे कहानी भी पसंद आई। यह अच्छी तरह लिखी गई थी। जो कोई भी यह फिल्म देखेगा, वह न केवल इसका आनंद लेगा बल्कि बहुत कुछ सीखेगा।
#WATCH | दिल्ली | फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' की स्क्रीनिंग के आयोजन पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, "यह एक भावनात्मक और दिल को छू लेने वाली फिल्म है। यह बहुत कुछ सिखाती है। आमिर के सभी अभिनय बेहतरीन हैं, इसलिए मुझे इससे कम की उम्मीद नहीं थी। फिल्म में उनका अभिनय प्रथम श्रेणी का… pic.twitter.com/TIVbtMkb5t
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 27, 2025
