महाराष्ट्र के विरार में बिल्डिंग गिरी, बच्चे की मौत, कई घायल

पालघर। महाराष्ट्र के विरार में बिल्डिंग गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई है। एनडीआरएफ की टीमें बचाव काय में जुटी हैं। डिप्टी कमांडर प्रमोद सिंह ने बताया कि घटना की सूचना रात 12 बजे मिली थी। इसके तुरंत बाद नज़दीकी टीम पहुँच गई। मुंबई और पालघर की टीमें भी बचाव कार्य में जुटी हैं।  

डिप्टी कमांडर प्रमोद सिंह के मुताबिक, मलबे में दबे 4 लोगों को बाहर निकाला गया है। इनमें से एक की मौत हो गई। जबकि, 3 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में अब तक 11 लोगों को बचाया जा चुका है। 

स्थानीय लोगों ने बताया कि लगभग 5 लोग अभी भी फँसे हुए हैं। बचाव कार्य कल तक जारी रह सकता है। सारा काम हाथ से करना पड़ रहा है, क्योंकि इमारत का रास्ता संकरा है और भारी मशीनें यहाँ नहीं लाई जा सकतीं।   

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story