सुप्रीम कोर्ट: अभिसार शर्मा केस में सुनवाई कल

By - हरिभूमि |2025-08-27 04:48:41
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को पत्रकार अभिसार शर्मा द्वारा दायर एक याचिका पर सुनवाई करेगा, जिसमें कथित तौर पर राज्य की नीतियों की आलोचना करने वाले एक वीडियो पोस्ट को लेकर असम पुलिस द्वारा उनके खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर को रद्द करने की मांग की गई है।
न्यायमूर्ति एम एम सुंदरेश और न्यायमूर्ति एन कोटिश्वर सिंह की पीठ अधिवक्ता सुमीर सोढ़ी के माध्यम से दायर शर्मा की याचिका पर सुनवाई कर सकती है।
अपनी याचिका में, शर्मा ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 152 की वैधता को चुनौती दी है, जो भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालने वाले कृत्यों से संबंधित है।
