गाजा में पत्रकारों की हत्या चौंकाने वाली: भारत

By - हरिभूमि |2025-08-27 04:40:41
नई दिल्ली: भारत ने बुधवार को गाजा में दो इज़राइली हमलों में पाँच पत्रकारों की हत्या को चौंकाने वाला और बेहद खेदजनक बताया। ये पत्रकार सोमवार को खान यूनिस स्थित नासिर अस्पताल पर हुए हमलों में मारे गए कम से कम 20 लोगों में शामिल थे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, पत्रकारों की हत्या चौंकाने वाली और बेहद खेदजनक है।
