एनसीपी-एससीपी सांसद सुप्रिया सुले के नेतृत्व में... ... पूर्व विधायक आरटी देशमुख की कार दुर्घटना में मौत, झारखंड में 5 लाख का इनामी नक्सली ढेर, भारत फोरकास्ट सिस्टम की लॉन्चिंग

By - हरिभूमि |2025-05-26 07:46:46
एनसीपी-एससीपी सांसद सुप्रिया सुले के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने कतर के विदेश मंत्रालय में राज्य मंत्री मोहम्मद बिन अब्दुलअजीज अल खुलैफी से मुलाकात की। इस दौरान पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ चलाये गए 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के बारे में जानकारी साझा की।
The all-party delegation led by NCP-SCP MP Supriya Sule met Mohammed bin Abdulaziz Al Khulaifi, Minister of State at the Ministry of Foreign Affairs, Qatar
— ANI (@ANI) May 26, 2025
(Source: Indian Embassy in Doha) pic.twitter.com/h1vYU9mwlj
