देहरादून: एनएच-74 घोटाले में पीसीएस अधिकारी डीपी... ... मेक्सिको में त्योहार मना रहे लोगों पर गोलीबारी, 12 की मौत, पंजाब-हरियाणा और यूपी में NIA की छापेमारी, CBSE एग्जाम साल में 2 बार

By - हरिभूमि |2025-06-26 08:05:21
देहरादून: एनएच-74 घोटाले में पीसीएस अधिकारी डीपी सिंह के आवास पर ED का छापा
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बहुचर्चित एनएच-74 घोटाले की जांच तेज हो गई है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने पीसीएस अधिकारी डीपी सिंह के आवास पर गुरुवार सुबह छापेमारी की। ईडी की यह कार्रवाई 2017 में सामने आए करोड़ों के भूमि मुआवजा घोटाले से जुड़ी हुई है, जिसमें किसानों की जमीन के नाम पर सरकारी मुआवजा राशि में बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी की गई थी।
